नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में भारतीय टीम(Indian Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) में शानदार आगाज (A great start)किया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया.
यह मैच जरूर भारतीय टीम ने जीत लिया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए अब भी एक बड़ी टेंशन बनी हुई है. यह कप्तान रोहित की खराब फॉर्म है. हिटमैन लगातार फ्लॉप नजर आ रहे हैं. उनका बल्ला एकदम खामोश दिखाई दे रहा है.
पिछली 16 पारियों में बनाए सिर्फ 166 रन
नागपुर वनडे में कप्तान रोहित ने 7 गेंदें खेलीं, लेकिन रन 2 ही बना सके. पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने रोहित को अपनी इनस्विंगर बॉल के जाल में फंसाते हुए कैच आउट कराया. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इसी फॉर्मेट में चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. ऐसे में रोहित की खराब फॉर्म चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
रोहित के पास अब भी इस सीरीज में 2 वनडे मुकाबले हैं, जिनमें वो अपनी शानदार फॉर्म वापस हासिल कर सकते हैं. उनका पिछली कुछ पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. कप्तान रोहित ने तीनों फॉर्मेट की पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 10.37 का रहा, जो बेहद खराब है
पिछली 16 पारियों में कप्तान रोहित का स्कोर 6,5,23,8,2,52,0,8,18,11,3,6,10,3,9,2 रहा है. इस दौरान कप्तान रोहित सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके हैं. वो इन 16 पारियों में सिर्फ 2 ही बार 20 या उससे ज्यादा का स्कोर बना सके हैं.
नागपुर में गिल-श्रेयस-अक्षर ने खेली शानदार पारी
नागपुर वनडे में इंग्लैंड टीम ने 249 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 38.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल ने धुआंधार अंदाज में मैच विनिंग फिफ्टी जमाई. वो शतक से चूक गए. उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान14 चौके जड़े.
जबकि अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल और अक्षर के बीच 107 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप हुई. इससे पहले श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी.
श्रेयस 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस ने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका. आदिल राशिद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए. जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल को 1-1 सफलता मिली.
नागपुर वनडे में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
इंग्लैंड टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved