img-fluid

Rupali Ganguly ने किये बाबा के दर्शन, कहा- मुझ पर है महाकाल का आशीर्वाद

January 08, 2024
उज्जैन (Ujjain)। टेलीविजन धारावाहिक ‘अनुपमा’ (‘Anupama’) से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने रविवार को तड़के उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद रुपाली गांगुली ने नंदी हॉल में बाबा का ध्यान भी लगाया।


रूपाली गांगुली रविवार सुबह भस्म आरती में शामिल हुई, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल के सामने चांदी द्वार से देहरी पर शीश नवाया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रुपाली ने कहा कि “सुबह होने वाली भस्म आरती बहुत ही भव्य होती है। वह देखने लायक होती है। इस भस्म आरती में सभी सनातन धर्म को मानने वालो को आना चाहिए।”उन्होंने कहा कि “भगवान महाकाल का दरबार एक सिद्ध स्थान है, जहां पर बाबा महाकाल से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है। वह सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। आज मैं जो भी हूं वह बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद है। वर्ष 2020 में मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी और इसी मंदिर में मुझे अनुपमा सीरियल करने का ऑफर मिला था। बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आई हूं, बल्कि उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर और पूरे परिवार पर बना रहे, ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।  (हि.स.)

 

Share:

  • जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सलमान खान की Tiger 3

    Mon Jan 8 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के दबंग खान यानी अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) की फिल्म ”टाइगर 3” पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। सलमान खान की फिल्म ”टाइगर 3” (Tiger 3) जल्द ही घर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved