भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)ने हाल ही में पचमढ़ी चिंतन बैठक के दूसरे दिन विशेष-सत्र में विभागों द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम ने चौहान (shivraj singh chouhan) ने अगले माह ग्रामीण परिवहन नीति लाने की भी बात कही।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)ने हाल ही में पचमढ़ी चिंतन बैठक (Pachmarhi contemplation meeting) सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा की। मंत्रीगण ने अपने-अपने विभागों में प्रारंभ किए गए नवाचारों और प्रस्तावित नवाचार की विस्तार से जानकारी दी। मंत्रीगण ने यह भी बताया कि जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved