img-fluid

रूस ने किया पाकिस्तान का भंडाफोड़, ISI जासूस तस्करी करने के लिए हुआ गिरफ्तार

November 10, 2025

डेस्क: रूस ने पाकिस्तान का भंडाफोड़ किया है. हाल ही में सामने आया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI नेटवर्क की सैन्य तकनीक की तस्करी कर रही थी. इस तस्करी के चलते सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इस नेटवर्क के निशाने पर सैन्य हेलिकॉप्टर और वायु रक्षा सिस्टम से जुड़े गोपनीय दस्तावेज थे.

रूस ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की ओर से संचालित एक जासूसी नेटवर्क को पकड़ लिया है, जो रूस से वायु रक्षा प्रणाली तकनीक को बाहर तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. माना जा रहा है कि यह ISI का रूस में पहला ऐसा मिशन हो सकता है.

[repost]

इस मामले से परिचित सूत्रों ने बताया, एक काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन में, सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जब वो सैन्य हेलीकॉप्टर तकनीक और एयर डिफेंस सिस्टम विकसित करने के लिए इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज और MI8AMTShV और MI8 AMTShV (VA) मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टरों से संबंधित अन्य जानकारी को तस्करी करने की कोशिश कर रहा था.

यह जासूसी नेटवर्क कुछ महीने पहले सामने आया, जब यह पता चला कि ISI ने कथित तौर पर रूस की ओर से विकसित एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम (Advanced Air Defence Systems) से जुड़ी तकनीक को बाहर तस्करी करने की कोशिश की थी.

Share:

  • Lenskart का IPO आज हो रहा लिस्ट... दांव लगाने वाले निवेशकों को GMP कर रहा निराश

    Mon Nov 10 , 2025
    नई दिल्ली। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions) के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार आज से खत्म हो रहा है। कंपनी का आईपीओ (IPO Listing) आज शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा। जिन निवेशकों ने इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाया है उनके लिए ग्रे मार्केट (Grey Market) से कुछ राहत भरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved