img-fluid

रूस ने अमेरिका को सौंपे पुतिन के आवास पर यूक्रेनी ड्रोन अटैक के सबूत

January 02, 2026

नई दिल्ली. रूस (Russia) ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिका (US ) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के एक आवास पर यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian drones) हमले का सबूत सौंपा है. रूस की मिलिट्री इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख एडमिरल इगोर कोस्त्युकोव ने इस हफ्ते की शुरुआत में गिराए गए यूक्रेनी ड्रोन का एक अहम हिस्सा अमेरिकी मिलिट्री अटैची को सौंपा.

रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी अधिकारियों का दावा है कि डिवाइस से मिले डेटा से पता चलता है कि टारगेट नोवगोरोड इलाके में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक आवास था.


रूस के रक्षा मंत्रालय के टेलीग्राम चैनल द्वारा जारी एक वीडियो में कोस्त्युकोव को ड्रोन का नेविगेशन कंट्रोलर सौंपते हुए दिखाया गया है, जिसे रूसी एयर डिफेंस द्वारा कई मानवरहित विमानों को रोकने के बाद मलबे से बरामद किया गया था.

रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य खुफिया विभाग के अधिकारी कोस्त्युकोव ने कहा, “रूस की स्पेशल सर्विसेज़ के विशेषज्ञों द्वारा ड्रोन के नेविगेशन कंट्रोलर की मेमोरी के कंटेंट को डिक्रिप्ट करने से यह बिना किसी शक के साबित होता है कि हमले का निशाना नोवगोरोड इलाके में रूसी राष्ट्रपति के आवास का बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स था.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें लगता है कि इस कदम से सभी सवाल खत्म हो जाएंगे और सच्चाई सामने आ जाएगी.” मॉस्को ने इस हफ़्ते की शुरुआत में कहा था कि यूक्रेन ने 91 लॉन्ग-रेंज अटैक ड्रोन का इस्तेमाल करके राष्ट्रपति आवास पर हमला करने की कोशिश की. रूसी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस कथित घटना से यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के बारे में अमेरिका के साथ बातचीत पर असर पड़ सकता है.

पश्चिमी देशों के बयान मॉस्को से अलग
यूक्रेन और कई यूरोपीय सरकारों ने घटनाओं के बारे में रूस के बयान को खारिज कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी जांच के नतीजे औपचारिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दिए जाएंगे, जिसमें बरामद ड्रोन का हिस्सा भी शामिल है.

बुधवार को, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि यूक्रेन ने पुतिन या किसी राष्ट्रपति आवास को निशाना नहीं बनाया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू में मॉस्को के दावे के प्रति सहानुभूति रखते दिखे. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुतिन ने उन्हें कथित हमले के बारे में बताया था, और वह इस पर बहुत गुस्सा हैं.

हालांकि, बुधवार तक, ट्रंप का रुख ज़्यादा संदेह वाला हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क पोस्ट का एक संपादकीय शेयर किया, जिसमें रूस पर यूक्रेन में शांति कोशिशों में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था.

कीव ने बार-बार ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने इस आरोप को रूस का दुष्प्रचार बताया है, जिसका मकसद यूक्रेन और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में तनाव पैदा करना है.

Share:

  • पाकिस्तान ने जयशंकर के साथ हाथ मिलाने को ‘बड़ी उपलब्धि’ बताई, भारत ने दिया ये जवाब

    Fri Jan 2 , 2026
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) में बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के एक अधिकारी से हाथ क्या मिला लिया, पाकिस्तान इस बात को भी तूल देने लगा। पाकिस्तान इस हद तक हताश है कि उसने इस मामले को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि पाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved