img-fluid

Russia-Ukraine war : खौफनाफ मंजर, इंसानों के साथ बेजुबान जानवर भी हुए शिकार, 355 कुत्तों की मौत

April 05, 2022

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच जारी युद्ध को करीब डेढ़ महीना हो गया है। हर बीतते दिन के साथ अब इस युद्ध का और खौफनाक चेहरा (creepy face) सामने आ रहा है। बुका में मिली सामूहिक कब्रों (mass graves) ने तो दिल दहला ही दिया था, अब कीव के Borodyanka से सामने आई खबर ने भी परेशान कर दिया है। Borodyanka में मौजूद एनिमल शेल्टर में 355 कुत्तों की मौत हो गई है. इन कुत्तों की मौत की वजह कोई मिसाइल या बम नहीं है बल्कि खाने और पानी की कमी है।

जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्थान UAnimals ने बताया है कि रूस-यूक्रेन के युद्ध ने इन बेजुबान जानवरों पर काफी प्रभाव डाला है. इन जानवरों के लिए खाने का इंतजाम करना अपने आप में बड़ी चुनौती बन गया है. इसी वजह से एनिमल शेल्टर में रहने के बावजूद 355 कुत्तों ने अपनी जान गंवा दी है. उस शेल्टर से सिर्फ 150 कुत्तों को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है।


युद्धभूमि से कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर या तो जानवर अनाथ हो चुके हैं या फिर वे बुरी तरह घायल दिखे हैं. कुछ लोग जरूर अपने पालतू जानवरों को साथ लेकर किसी दूसरे देश चले गए हैं. कुछ जानवरों तो दूसरे देशों द्वारा शरण देने का भी काम किया गया है. लेकिन जैसी स्थिति जमीन पर बनी हुई है, उस वजह से अभी भी कई जानवर यूक्रेन में युद्ध के बीच में फंसे हुए हैं।

वैसे इतना सबकुछ होने के बावजूद भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में तबाही का वहीं मंजर देखने को मिल रहा है जो 10 दिन पहले था. रूस में अपने दावों के उलट रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है. अस्पताल पर भी बम गिर रहे हैं और स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

यूक्रेन के Mykolaiv इलाके में रूसी सेना की तरफ से भारी बमबारी की गई है. यूक्रेन के मुताबिक इस हमले में अभी तक 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 46 घायल हैं. वहां की मेयर की माने तो रूस ने अस्पताल पर हमला किया, रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया और अनाथ आश्रम पर भी बम बरसाए।

Share:

  • शादी की तैयारियां: Ranbir Kapoor की बैचलर पार्टी में मचने वाला है धमाल

    Tue Apr 5 , 2022
    बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) उन कुछ सितारों में हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्हें अपने पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में बात करना भी कम पसंद है वे सोशल मीडिया में बाकी बड़े सितारों की तरह एक्टिव नहीं है, पर उनके फैंस उनसे जुड़ी हर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved