
कीव: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच पिछले दो हफ्तों से युद्ध चल रहा है. रूस पूर्वी यूक्रेन में लगातार हवाई हमला कर रहा है. इसके अलावा, मिसाइलों के जरिए भी यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव में भी रूसी विमानों ने बम बरसाए हैं.
इसी बीच, पूरे यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है. कीव, ओडेसा, तर्नोपिल में वॉर सायरन बज रहे हैं. इसके अलावा, चेर्निवत्सी, लवीव, जेपोरिजिया में भी सायरन बजने लगे हैं. माना जा रहा है कि रूसी लड़ाकू विमान किसी भी वक्त यूक्रेन के इन शहरों पर बम बरसा सकते हैं. ऐसे में लोगों ने शेल्टर्स में शरण ले ली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved