
खारकीव। रूस ने यूक्रेन के खारकीव में फिर हमला (Russia Ukraine War) किया. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल हमला (missile attack) आवासीय क्षेत्र(residential area) में किया गया. इस हमले में अस्पताल (Hospital) भी चपेट में आ गया. इस हमले में 8 लोगों के मारे जाने (8 people killed) की खबर है.
खारकीव में रूसी एयरस्ट्राइक (Russian airstrike in Kharkiv) के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. खारकीव में रूस के हमले लगातार जारी हैं. कर्फ्यू शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. लोगों के सड़क पर निकलने और कार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है. नागरिकों से सावधान रहने आर अलार्म बजने पर शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved