img-fluid

Ukraine War: यूक्रेन युद्ध से खफा हो रही रूसी जनता, अपना रही रूस का नया झंडा

March 29, 2022

नई दिल्ली: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण का रूस और अन्य जगहों पर कई प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया है. ऐसा लगता है कि इस कदम का विरोध करने वाले लोगों ने एक नया राष्ट्रीय ध्वज अपनाया है. नया झंडा लगभग मूल जैसा ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसने नीचे की लाल पट्टी को दूसरी सफेद पट्टी से बदल दिया है.

विरोध के दौरान रशिया का नया झंडा फहराया जा रहा है
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगता है कि विरोध के दौरान नया झंडा फहराया जा रहा है. यह इस तथ्य को उजागर करने का एक साधन बन गया है कि प्रदर्शनकारी यूक्रेन के आक्रमण का समर्थन नहीं करते हैं.


नए ध्वज का दिया जा रहा प्रस्ताव
रूसी यूएक्स डिजाइनर काई कैटोनिना नए ध्वज का प्रस्ताव देने वाले कई लोगों में से एक थीं. उन्होंने इशारे में बोलते हुए कहा कि नए डिजाइन में लाल पट्टी को हटा दिया गया है जो रूसी ध्वज में रक्त का आभास देती है.

नए प्रतीक की आवश्यकता पर दिया बल
इस बारे में 31 वर्षीय कैटोनिना ने लातविया स्थित रूसी समाचार साइट मेडुजा से कहा, “हमें युद्ध के खिलाफ खुद को रूसियों के रूप में चिह्नित करने की आवश्यकता थी, न कि केवल कुछ और लोगों की. इस बात पर व्यापक सहमति थी कि हमें किसी प्रकार के इस नए प्रतीक की आवश्यकता है.”

लाल रंग की पट्टी का हटाकर किया सफेद
फॉर फ्रीडम इन रशिया’ समूह के कार्यकर्ता एलेक्स जापोरोज़्त्सेव ने कहा, “हमने तय किया कि हम अब रूसी तिरंगे का उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि पुतिन ने इसे फासीवादी प्रतीक में बदल दिया है. हमने लाल पट्टी को हटा दिया. यह खून का रंग है और इसे सफेद कर दिया गया है.”

Share:

  • INAS 316 स्‍क्‍वाड्रन के रूप में नौसेना को मिली एक और ताकत, ये है खासियत

    Tue Mar 29 , 2022
    नई दिल्‍ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) को मंगलवार को इंडियन नेवल एयर स्‍क्‍वाड्रन 316 (INAS 316) के रूप में नई ताकत मिल गई है. इसे आईएनएएस 316 के रूप में जाना जाता है. मंगलवार को गोवा के दबोलिम में मौजूद आईएनएस हंसा (INS Hansa) में इसे तैनाती दी गई है. इस दौरान चीफ ऑफ नेवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved