
इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से वार्ड 46 के अंतर्गत रुस्तम का बगीचा पुलिस चौकी के पास सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा था और निगम के अधिकारियों ने काम नहीं देखा और लापरवाही से घटिया सडक़ निर्माण कार्य किया गया। अब रहवासियों ने मामले की शिकायत एमआईसी मेंबर को की है। नगर निगम द्वारा शहर के कई वार्डों में सडक़ निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं और सडक़ें बनाई जा रही हैं। इसी के चलते निगम द्वारा वार्ड 46 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रुस्तम का बगीचा में सडक़ निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, ताकि बारिश के दौरान रहवासियों को परेशानी ना हो। सडक़ निर्माण कार्य शुरू हुआ तो निगम के कंसल्टेंट और अधिकारियों की लापरवाही से वहां घटिया सडक़ निर्माण कार्य हुआ। क्षेत्रीय रहवासियों का आरोप है कि सडक़ निर्माण के दौरान सडक़ का बेस 2 इंच से ज्यादा ऊंचा बना दिया गया। अब इससे यह दिक्कत रहेगी कि बारिश के दौरान सडक़ का पानी घरों में भर आएगा।
इस मामले को लेकर रहवासियों ने एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़ को मामले की शिकायत की। राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों को तलब किया और पूछा कि वहां सडक़ का टॉप 4 इंच ऊंचा और बेस दो इंच ऊंचा कैसे कर दिया गया। इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और और आला अधिकारियों को पूरा मामला बताया और प्रकरण की जांच करने को कहा। कई वार्डों में बन रही सडक़ों के मामले में ऐसी ही लापरवाही आती है और अधिकारी मौका निरीक्षण नहीं करते, जिसके चलते ठेकेदार मनमर्जी से सडक़ों के निर्माण कार्य करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved