
तिरुवनंतपुरम: केरल में सबरीमाला मंदिर को आज भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर को आज मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा. एक समय में केवल 250 व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. वडसेरीकरा और एरुमेली को छोड़कर सबरीमाला के अन्य सभी मार्ग बंद रहेंगे. कल यानि 17 अक्टूबर की सुबह से पांच दिनों तक नियमित पूजा होगी.
राजधानी तिरुअनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सैनिटाइटर, साबुन और पानी की व्यवस्था की है. मंदिर की प्रशासनिक इकाई टीबीडी ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved