img-fluid

कांग्रेस कार्यालय के बाहर हिरासत में लिए गए सचिन पायलट

June 15, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) सचिन पायलट (Sachin Pilot) को बुधवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर (Outside Congress Office) हिरासत में लिया गया (Detained) । नरेला पुलिस स्टेशन भेजे गए सचिन पायलट ने कहा, “लोकतंत्र के लिए यह बुरा संकेत है, क्योंकि नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं है।”


प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जाने की अनुमति नहीं दी गई और कई सांसदों का दावा है कि उन्हें घर से निकलने की भी अनुमति नहीं थी।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा “आज, दिल्ली पुलिस ने जबरन भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के मुख्यालय में प्रवेश किया। जैसे ही उन्होंने एआईसीसी मुख्यालय के दरवाजे खोले, उन्होंने उस लोकतंत्र को कुचल दिया, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान दी। भाजपा ने वास्तव में भारतीय लोकतंत्र की हत्या की है।”

इससे पहले राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के साथ ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया।

Share:

  • भविष्य पुराण जीवन को सवारने का पर्याय : आचार्य वीरेन्द्रकृष्ण दोर्गादत्ती

    Wed Jun 15 , 2022
    निंबाहेड़ा । आचार्य वीरेन्द्रकृष्ण दोर्गादत्ती (Acharya Virendrakrishna Dorgadatti) ने कहा कि यूं तो अष्ठादश पुराण भगवान नारायण में समाहित है, तथापि 13 वां भविष्य पुराण भगवान सूर्यदेव के दायने घुटने के मर्म को प्रकट करने वाला है। आचार्य वीरेन्द्र (Acharya Virendrakrishna Dorgadatti) बुधवार को द्युलोक स्थित सुमंतु कथा मंडपम में भविष्य पुराण (Bhavishya Purana) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved