img-fluid

सचिन तेंदुलकर vs जो रूट; 158 टेस्ट मैचों के बाद कौन किससे आगे? हैरान कर देंगे आंकड़े

August 09, 2025

नई दिल्‍ली । जो रूट…यह वो नाम है जो इस समय सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) का टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)के इतिहास (History)में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) को तोड़ने का प्रबल दावेदार है। हाल ही में संपन्न हुई इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी रूट ने अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई। सीरीज में तीन शतक जड़ वह 537 रनों के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़ा। रूट के आगे अब सिर्फ ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ही हैं।


सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं, वहीं जो रूट 13543 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। दोनों के बीच अब सिर्फ 2378 रनों का अंतर रह गया है। रूट ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 158 टेस्ट खेले हैं, वहीं सचिन ने पूरे 200 खेले थे।

जो रूट ने खेली ज्यादा पारियां

158 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर को जहां 259 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, वहीं जो रूट अभी तक 288 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं। रूट ने इस दौरान सचिन से 29 पारियां ज्यादा खेली है।

जो रूट के सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर से ज्यादा पारियां खेली है तो 158 टेस्ट मैचों के बाद उनके रन भी मास्टर ब्लास्टर से ज्याद है। सचिन ने 158 टेस्ट मैचों के बाद जहां 12,702 रन बनाए थे, वहीं जो रूट अभी तक 13,543 रन बना चुके हैं।

जो रूट के नाम सचिन तेंदुलकर से ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर के नाम जहां 158 टेस्ट मैचों में 42 शतक थे, वहीं जो रूट अभी तक इतने ही मैचों में 66 शतक जड़ चुके हैं। हालांकि अर्धशतकों के मामले में रूट काफी पीछे हैं। तेंदुलकर ने इस दौरान 52 अर्धशतक जड़े थे तो रूट ने अभी तक 39 बार ही ऐसा किया है।

औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर को नहीं पछाड़ पाए जो रूट

जो रूट बाकी चीजों में तो सचिन तेंदुलकर से आगे हैं, मगर वह औसत के मामले में उन्हें नहीं पछाड़ पाए। 158 टेस्ट के बाद सचिन तेंदुलकर का औसत 54.75 का था, जबकि जो रूट का फिलहाल 51.29 का है।

Share:

  • ट्रंप के टैरिफ वार के बीच रूस दौरे पर अजित डोभाल, पुतिन समेत टॉप-3 नेताओं से की मुलाकात..

    Sat Aug 9 , 2025
    वाशिंगटन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor- NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) ने शुक्रवार को मास्को (Moscow) में रूस (Russia) के उप प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव (Deputy Prime Minister Denis Manturov) से मुलाकात की। यह दो दिनों में उनकी तीसरी उच्चस्तरीय बैठक थी। गुरुवार को डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद सचिव सर्गेई शोइगू से बातचीत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved