img-fluid

अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ के सपोर्ट में उतरे सदगुरु, UAE में फिल्म को मिले 12A सर्टिफिकेट पर दिया रिएक्शन

August 09, 2023

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सद्गुरु ने भी अक्षय कुमार की ये फिल्म देखी. वहीं अब हाली ही में खबर आई कि यूएई ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. ऐसे में सद्गुरु ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

सद्गुरु ने किया ये ट्वीट
सद्गुरु ने एक ट्वीट किया जिसमें वे A सर्टिफिकेट के बारे में बात करते दिखे. सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘ए’ सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए. ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है. ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा.’


सद्गुरु से मिलने पहुंचे थे अक्षय कुमार
हाल ही में अक्षय कुमार सद्गुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने सद्गुरु को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी. ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु अक्षय कुमार की खूब तारीफें करते दिखे थे. अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ सद्गुरु के लिए रखवाई थी. इसके बाद सद्गुरु ने अपने ट्विटर पर अक्षय की फिल्म का ‘रिव्यू’ दिया था.

सद्गुरु ने की अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की तारीफ
सद्गुरु ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- नमस्कार अक्षय कुमार ईशा योग केंद्र में आपका आना और आपकी फिल्म ओह माय गॉड 2 के बारे में सीखना अपने आप में काफी बढ़िया एक्सपीरियंस रहा. ये फिल्म यंग लोगों को कुछ अच्छी सीख देती है. फिल्म बताती है कि अपने आप को खुद हैंडल करना चाहिए. ये शिक्षा देती है कि सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर ही नहीं बल्कि शरीर, दिमाग और भावना पर अपना खुद का नियंत्रण होना चाहिए.

Share:

  • 'देशप्रेमी नहीं, देशद्रोही हो, भारत माता के हत्‍यारे हो, मणिपुर में केरोसीन फेंका', जानें क्या कुछ बोले राहुल गांधी?

    Wed Aug 9 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद में पहली बार भाषण दिया. राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान राहुल ने कहा कि मणिपुर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved