img-fluid

भगवान राम का किरदार निभाने पर रणबीर को लेकर सद्गुरु ने कह दी ये बड़ी बात

October 30, 2025

डेस्क। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म में भगवान राम (Lord Rama) का किरदार निभाने वाले हैं। कुछ फैंस उनके इस किरदार से खुश नहीं हैं। हाल ही में, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) ने फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ बातचीत में इस बारे में अपने विचार साझा किए।

नमित, हाल ही में ईशा फाउंडेशन गए थे और सद्गुरु के साथ रामायण पर बातचीत की। नमित ने भगवान राम, हनुमान और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि लोग उनसे उम्मीद करते हैं कि वह असल में उन्ही की तरह बन जाएं। इस पर सद्गुरु ने कहा ‘अगर उनमें समझ है, तो उन्हें बन जाना चाहिए। राम का किरदार निभाना एक बड़ा मौका है, इसलिए व्यक्ति को खुद को बदलना चाहिए।’


सद्गुरु ने एनटी रामाराव का उदाहरण देते हुए कहा, ‘तेलुगु सिनेमा में, लोग एनटीआर को कृष्ण के रूप में पूजते थे क्योंकि उन्होंने 15-16 फिल्मों में यह भूमिका निभाई थी। ऐसे में अगर कोई राम का अभिनय करता है, तो मैं उससे थोड़ी विनम्रता की अपेक्षा करता हूं। हालांकि यह अभिनेता के साथ अन्याय है, क्योंकि यह सिर्फ एक पेशा है।’

नमित ने बताया कि कैसे कुछ फैंस रणबीर की पिछली भूमिकाओं के कारण उनकी कास्टिंग को अस्वीकार कर रहे हैं। इस पर सद्गुरु ने जवाब दिया, ‘यह उचित नहीं है। वह पहले एक खास तरह से ही अभिनय करते थे। कल को वह रावण का किरदार भी निभा सकते हैं। पेशेवर अभिनेता यही करते हैं। हालांकि दर्शकों की उम्मीदों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’

Share:

  • भारत-अमेरिका डील के बेहद करीब, ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात!

    Thu Oct 30 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) और अमेरिका (US) के बीच ट्रेड डील (Trade Deal) बहुत जल्द होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत चल रही है, और अधिकतर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि दोनों देश डील के बहुत नजदीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved