
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले की बेटी (Daughter) समीक्षा सक्सेना (Samiksha Saxena) का राष्ट्रीय हाकी कैंप (National Hockey Camp) के लिए चयन हुआ है (Selected) । 17 जनवरी से शुरू बंगलुरु में होने वाले कैंप के लिए चयनित होना गर्व की बात है। समीक्षा जिले की ऐसी दूसरी हाकी खिलाड़ी है जिनका चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। इससे पहले महिमा चौधरी का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन हुआ था।
समीक्षा सक्सेना ने इंडियन सांई हाकी टीम से भुवनेशवर मे गत वर्ष 17 मार्च़ से 26 मार्च तक हुई जूनियर राष्ट्रीय महिला हाकी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया था। समीक्षा टीम की भावी गोल कीपर रही जिनके शानदार खेल के बदौलत विपक्षी टीम गोल करने मे नाकामयाब रही और शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल अपने नाम किया था। उसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत समीक्षा सक्सेंना का चयन जूनियर राष्ट्रीय महिला हाकी कैंप मे हुआ।
यह सहारनपुर के लिए गौरव की बात है कि समीक्षा सक्सेना सहारानपुर की ऐसी दूसरी महिला हाकी खिलाडी है जिनका चयन राष्ट्रीय महिला हाकी कैंप के लिए हुआ। समीक्षा सक्सेना के पिता मनोज सक्सेना एवं माता यशोधरा सक्सेना अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है। हाकी संघ के अध्यक्ष नीरपाल चौधरी ने समीक्षा की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। उन्होने बताया कि यहां पहुंचने पर संघ समीक्षा को सम्मानित करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved