img-fluid

‘आदिपुरुष’ की आलोचना पर सैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले-‘धर्म जैसे विषय से दूर रहना ही बेहतर है’

September 27, 2024

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी हालिया रिलीज ‘देवरा’ (Brother-in-law) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ (Lone man) में भी रावण के किरदार में नजर आए थे। हालांकि, उस फिल्म के लिए अभिनेता को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब सैफ ने खुद पहली बार फिल्म को लेकर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।



हाल ही में, सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर हो रही आलोचनाओं के बारे में खुलकर बात की है। बात करते हुए सैफ ने स्वीकार किया कि यह प्रतिक्रिया काफी परेशान करने वाली थी। उन्होंने कहा, “एक मामला था और अदालत ने कुछ इस तरह का निर्णय लिया था कि एक अभिनेता स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है, उसके लिए वह जिम्मेदार है।”

सैफ ने आगे कहा, “मुझे पता है कि बहुत से लोग जो चाहें कहने या करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। हम सभी को खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा नहीं तो परेशानी हो सकती है। धर्म जैसे कुछ विषय हैं, जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है। हम यहां परेशानी पैदा करने के लिए नहीं हैं।”

सैफ ने ‘तांडव’ सीरीज में एक राजनेता की भूमिका निभाने के अपने अनुभव को याद किया, जिसे काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, “मैंने एक शो (तांडव) में एक राजनेता की भूमिका निभाई थी, जो काफी परेशानियों से घिरा हुआ था। इसलिए, आप नौकरी से सीखते हैं। आपको इन क्षेत्रों से दूर रहने की जरूरत है।” सैफ ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर उनका उद्देश्य अपने काम के जरिए लोगों को एक-साथ लाना है।

Share:

  • कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में रिलीज होने से पहले और होगी कटिंग

    Fri Sep 27 , 2024
    मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज पर लगे बैन को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में गुरुवार को फिर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने कहा कि कंगना रनौत की इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। इससे पहले फिल्म में कुछ कट लगाने होंगे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved