
नई दिल्ली । दिग्गज अभिनेत्री सलमा आगा (Salma Agha) की बेटी जारा खान (Zara Khan) को इंस्टाग्राम पर कई अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे और मौत व रेप की धमकियां भी मिल रही थीं. इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर को एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धमकी देने वाली यह लड़की हैदराबाद की एक 23 वर्षीय एमबीए की छात्रा है.
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बांगर ने बताया, ‘लड़की ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे और जान से मारने की भी धमकी दी. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फर्जी प्रोफाइल बना रखी है. हमने इंस्टाग्राम को इसके बारे में सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने हमारी मदद की. हमने शुक्रवार को एक नोटिस भेजा है. नोटिस देने के लिए गए अधिकारी को वह सही से जवाब नहीं दे रही थी. वह आने को भी तैयार नहीं थी. अभी एक मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाना बाकी है, क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी. वह एक सामान्य इंसान की तरह बर्ताव नहीं कर रही है.’
पुलिस को यह भी पता चला है कि नूरा और उसका को-वर्कर एक पॉलिटिकल पार्टी के लिए काम करते हैं और उसी के तहत जारा खान को धमकियां दे रहे थे. बता दें कि जारा खान ने बॉलीवुड में अर्जुन कपूर के ऑपोजिट फिल्म ‘औरंगजेब’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘देसी कट्टे’ में भी काम किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved