img-fluid

Bigg Boss 15: सलमान खान ने देवोलीना भट्टाचार्जी को कहा ‘बेवड़ी’, सुनकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

January 01, 2022

डेस्क। बिग बॉस 15 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में फिनाले की रेस चल रही है और इसमें सभी आगे जाना जाते हैं, जिस वजह से इस रियलिटी शो में काफी ज्यादा लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि इस रियलिटी शो में अब दोस्त भी लड़ रहे हैं लेकिन इस लड़ाई-झगड़े के बीच बिग बॉस 15 में धमाकेदार न्यू ईयर सेलिब्रेशन हुआ। इस दौरान बिग बॉस में कई बड़े सितारों ने एंट्री की। लेकिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भी सलमान खान कंटेस्टेंट की टांग खींच रहे थे। इसी दौरान सलमान खान ने देवोलीना को मजाक-मस्ती में बेवड़ी तक कह दिया था, जिसके बाद हर कोई हंसने लगा।

सलमान खान ने इस बार शो की शुरुआत धमाकेदार डांस से की, जिसके बाद उन्होंने घर के सभी सदस्यों को न्यू ईयर विश किया। इस दौरान सलमान के साथ सभी कंटेस्टेंट ने ड्रिंक का गिलास ऊपर करके चियर किया और फिर सलमान खान ने कंटेस्टेंट के साथ न्यू ईयर रेजोल्यूशन टास्क शुरु किया। इस टास्क के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सलमान खान ने सबके सामने देवोलीना को बेवड़ी कह दिया।


दरअसल, टास्क के दौरान सभी ड्रिंक का गिलास अपने हाथ में पकड़े हुए थे लेकिन देवोलीना ने अपनी ड्रिंक पूरी खत्म कर दी। इसके बाद वह अपनी गिलास में और ड्रिंक डालने लगी, जिसे देखकर सलमान खान हैरान रह गए। इस दौरान ही सलमान ने कहा कि एक बात तो पता चल गई कि देवोलीना ‘बेवड़ी’ है। सलमान खान की ये बात सुनकर सभी हंसने लगे। इतना ही नहीं, सलमान की बात सुनकर देवोलीना भी कहती हैं कि सर आपकी पता चल गया ये। इसके अलावा, सभी कंटेस्टेंट्स भी सलमान की बात पर हामी भरते हैं।

सलमान खान ने बिग बॉस में कंटेस्टेंट के साथ न्यू ईयर रेजोल्यूशन का टास्क किया। इस टास्क में घर के सभी सदस्य एक-दूसरे को न्यू ईयर रेजोल्यूशन दे रहे थे। इस दौरान देवोलीना ने अपने दोस्त प्रतीक सहजपाल का नाम लिया तो वहीं शमिता ने अभिजीत बिचुकले का नाम लिया। इस टास्क में राखी ने तेजस्वी प्रकाश को न्यू ईयर रेजोल्यूशन दिया। राखी ने तेजस्वी से करण कुंद्रा को मांग लिया और कहा कि तेजस्वी करण से थोड़ा दू रहे ताकि करण बाकी लोगों के साथ भी बैठ सके।

इस टास्क के दौरान सलमान खान के सामने तेजस्वी और करण कुंद्रा थोड़ा रोमांटिक होते हुए भी नजर आए। जब टास्क में तेजस्वी की बारी आईं, तब उन्होंने करण कुंद्रा का नाम लिया और उन्हें न्यू ईयर रेजोल्यूशन देते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं करण कुंद्रा का न्यू ईयर रेजोल्यूशन मैं खुद बनूं। वह मेरे साथ ही रहे और वह अपने करियर में ढेर सारा काम करे।’

Share:

  • Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस संग किया रिश्ते का दावा, कहा- मैं ठग नहीं हूं...

    Sat Jan 1 , 2022
    डेस्क। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेकर से जुड़े मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में अब तक नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई स्टार्स फंस चुके हैं। इस केस में अब तक सामने आया है कि सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved