img-fluid

आर्थिक तंगी से जूझ रही है Salman khan की को-एक्ट्रेस Sunita Shirole

August 18, 2021

मुंबई। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के इस दौर में कई कलाकारों के हाथ से काम चला गया और उनके जीवन में कठिनाइयां भी बढ़ गईं. ऐसी ही एक वरिष्ठ एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार (Co Star) हैं सुनीता शिरोले (Sunita Shirole). उनके सामने पहले से ही कई समस्याएं थीं और फिर महामारी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया. बुढ़ापे के साथ ही एक्ट्रेस को कई शारीरिक समस्याएं भी हो गईं. इसके बाद महामारी आने के बाद बचे इक्का-दुक्का काम भी हाथ से निकल गए. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक्ट्रेस कई बार बीमार पड़ी, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसमें उनकी सारी जमा-पूंजी खर्च हो गई. अब उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और एक्ट्रेस ने मदद की गुहार लगाई है.
खबरों के अनुसार एक्ट्रेस सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) कहती हैं, ‘मैं तब तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई. मैंने इस अवधि के दौरान जीवित रहने के लिए अपनी सारी बचत का उपयोग किया. दुर्भाग्य से मुझे उस समय किडनी में संक्रमण हो गया और घुटने में दर्द भी बढ़ गया, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इतना ही बस नहीं था, मैं अस्पताल में दो बार गिर गई और मेरा बायां पैर टूट गया. अब मैं अपना पैर मोड़ नहीं सकती. मेरी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूं.’



इस बीच सुनीता शिरोले (Sunita Shirole), नुपुर अलंकार के घर पर रह रही हैं. सुनीता शिरोले कहती हैं, ‘मैं एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, लेकिन मैं तीन महीने तक भुगतान नहीं कर सकी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं बचे थे. नूपुर को मेरी मदद के लिए भेजने के लिए मैं CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) की आभारी हूं. वह मुझे फिलहाल अपने घर ले आई हैं और मेरे लिए एक नर्स भी हायर की है. मैं काम शुरू करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है, लेकिन मेरे पैर की हालत बिगड़ रही है और मुझे नहीं पता कि मैं फिर से चल पाऊंगा या नहीं. जब तक मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाती, तब तक मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है.’
अपने अतीत को याद करते हुए, सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) कहती हैं, ‘मैंने अपने सुनहरे दिनों में बहुत कुछ कमाया है और जरूरतमंदों की मदद की है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन में कभी चौराहे पर रहूंगी. मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति और मेरे व्यवसाय में निवेश किया था. हालांकि, गोदाम में आग लग गई और हमने सब कुछ खो दिया. 2003 में उनका निधन हो गया. आज मैं दुनिया के रहम-करम पर हूं. जीवित रहना बहुत कठिन है. मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने बुरे दिनों का सोच कर पैसे नहीं बचाए और मुंबई में अपना घर नहीं बनाया.’
बता दें, 85 वर्षीय सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) ने ‘शापित’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों और ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Share:

  • यूपी विधानमंडल सत्र : वित्तमंत्री पेश करेंगे 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

    Wed Aug 18 , 2021
    लखनऊ। आज यूपी विधानमंडल सत्र का दूसरा दिन है। अब से कुछ ही देर बाद विधानसभा में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसे अगले छह महीने में पूरे होने वाले अधूरे प्रोजेक्ट व यथासंभव अधूरे वादों को पूरा करने के लिए आवश्यक बजट बंदोबस्त तक केंद्रित रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved