मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘काल त्रिघोरी’ (Kaal Trighori) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अरबाज की फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ (Kaal Trighori) का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अब अरबाज अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी बीच अब अरबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में अरबाज ‘काल त्रिघोरी’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या था पूरा मामला?
‘काल त्रिघोरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं सलमान
अरबाज खान ने मुंबई में बुधवार यानी 6 नवंबर अपनी आगामी फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से अरबाज को काफी गुस्सा आया। दरअसल, कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने सलमान खान और परिवार को लेकर एक सवाल पूछा, जिसे सुनकर अरबाज को गुस्सा आ गया। हालांकि, उन्होंने किसी तरह कंट्रोल रखा और उस रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी।
अरबाज ने कहा, ‘सलमान खान और फैमिली करना बीच में लाना जरूरी है? ये सवाल बिना नाम लिए भी आ सकता था ना? ओए, तेरे को तो मैं बहुत पहले से जानता हूं। तुझे चैन ही नहीं पड़ता जब तक तू ऐसे सवाल नहीं पूछ लेता। तू वेट करता है कि जब सबके सवाल खत्म हो जाएंगे, तब मैं ऐसा पूछूंगा।’
सलमान का नाम लेने पर रिपोर्ट पर भड़के अरबाज
अरबाज से रिपोर्टर ने कहा कि अपना सवाल दोबारा से फ्रेम करे। इस पर रपोर्टर ने कहा कि सलमान के किस्सों काफी फेमस हैं। ऐसे में अरबाज ने उसे बीच में रोकते हुए कहा, ‘क्या किस्से जानते हो? क्या हैं किस्से उनके? जब पता हैं तो उसको रिपीट क्यों करना? ‘काल त्रिघोरी’ के बारे में बात कर। जब सलमान खान के इंटरव्यू के लिए जाएगा, तब उसके बारे में बात करना। मेरे छोटे भाई सोहेल का नाम लेकर ऐसे घूम रहा है जैसे बोझ हो।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved