
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नए Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, यह UNISOC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 3 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ फास्टा चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A03 Core कीमत
Samsung Galaxy A03 Core फोन की कीमत का खुलासा फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि, फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक और ब्लू।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A03 Core फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की Li-Po बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.5 x 75.9 x 9.1mm है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved