img-fluid

संदीप रेड्डी ने जताई कंगना के साथ काम करने की इच्छा, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे कभी कोई रोल…’

February 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ (‘Animal’)के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के काम पर कमेंट (Comment)किया है। संदीप ने कंगना की तारीफ (Praise)करते हुए कहा कि उन्हें कंगना का काम पसंद है और अगर उनके पास उनके लिए कोई रोल होगा तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगे। कंगना ने संदीप के इसी बयान पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं, कंगना ने संदीप से एक रिक्वेस्ट भी की है। पढ़िए क्या बोलीं कंगना।

संदीप ने कंगना के बारे में क्या कहा?


संदीप रेड्डी वांगा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर मुझे मौका मिलेगा, अगर मुझे लगेगा कि कंगना इस रोल में फिट बैठेंगी, तो मैं उनके पास जरूर जाऊंगा और उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाऊंगा। मैंने उनकी कई सारी फिल्में देखी हैं और मुझे क्वीन, तनु वेड्स मनु और कई अन्य फिल्मों में उनका काम पसंद आया है। इसलिए अगर वह ‘एनिमल’ के बारे में नेगेटिव कमेंट कर रही हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे गुस्सा भी नहीं आता है।”

कंगना ने की टिप्पणी

संदीप के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, “समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है। संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर। लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पीट जाएंगी, आप ब्लाॅकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।” यहां देखिए कंगना की पोस्ट।

 

Share:

  • उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन, पुष्‍कर सिंह धामी ने किया UCC बिल पेश

    Tue Feb 6 , 2024
    देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए आज का बड़ा दिन है. राज्‍य विधानसभा (state assembly) में आज समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) को पेश किया गया. मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने इस बिल (Bill) को सदन में प्रस्‍तुत किया. यूसीसी को लेकर कार्यसूची में बदलाव किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved