बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) की जिंदगी पर जल्द ही डॉक्युमेंट्री (documentary) बनने जा रही है जिसका नाम बियॉंड द स्टार्स: डॉक्युमेंट्री होगी। जिममें सुल्तान सलमान की ज़िंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस डॉक्युमेंट्री का हिस्सा फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Famous Director Sanjay Leela Bhansali) भी होंगे।ये तो सब जानते हैं कि सलमान और भंसाली दोनो फिल्म इंशाहअल्लाह में साथ काम करने वाले थे।
View this post on Instagram
कुलमिलाकर यह माना जा रहा है कि सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सालों बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली और सलमान खान, इंशाल्लाह फिल्म बनाएंगे, किन्तु फिल्म शुरु होने से पहले ही यह किसी कारण ठंडे बस्ते में चली गई।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सलमान खान की जिंदगी पर बन रही यह डॉक्यू सीरीज अपने आप में बेहद खास होगी। मालूम हो संजय लीला भंसाली और सलमान ने हम दिल दे चुके सनम फिल्म में साथ काम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved