img-fluid

रवींद्र जडेजा का मजाक उड़ाते संजय मांजरेकर की चैट हुई लीक, यूजर ने दिया ऐसा जवाब

June 09, 2021

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजेरकर (Sanjay Manjerkar) टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं. मांजेकर ने हाल ही में ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स की लिस्ट बताई थी, जिसमें उन्होंने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को शामिल नहीं किया था. मांजेकर ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि अश्विन का साउथ अफ्रीका (South Africa), ऑस्ट्रेलिया (Austrelia), न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (England) में रिकॉर्ड खास नहीं है. 

इस बीच, मांजरेकर की एक चैट लीक हुई है, जिसमें वह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का मजाक उड़ा रहे हैं. मांजरेकर की ये चैट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. ट्विटर पर सूर्यनारायण नाम के एक यूजर ने इस चैट को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.  

यूजर ने लिखा, ‘मैं इस व्यक्तिगत चैट को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहता था, भले ही यह बकवास से भरा हो. लेकिन मदद नहीं कर सका, क्योंकि लोगों को इस आदमी (संजय मांजरेकर) के इस पक्ष को भी जानने की जरूरत है.’


क्या है चैट में 

यूजर ने लिखा कि मांजरेकर अपनी बकवास बातों के जरिए सुर्खियों में रहना चाहते हैं. वह रविचंद्रन अश्विन का 10 प्रतिशत भी नहीं हैं. इसके बाद संजय मांजरेकर ने पर्सनल मैसेज करके उस यूजर को जवाब दिया.

इसी चैट को इस यूजर ने पोस्ट किया है. संजय मांजरेकर ने यूजर को उनके ट्वीट का जवाब दिया और कहा तुम भी मेरे बारे में कुछ नहीं कह सकते हो क्योंकि तुम मेरा 1 प्रतिशत भी नहीं हो. इसके बाद यूजर ने मांजरेकर को उस बात की याद दिलाई जब 2019 में रवींद्र जडेजा ने उन्हें लताड़ा था. 

मांजरेकर ने जडेजा के बारे में कही ये बात 

यूजर के इस मैसेज के बाद मांजरेकर भड़क गए. उन्होंने जडेजा के बारे में लिखा, ‘तुम मुझसे उम्मीद करते हो कि मैं भी तुम्हारी तरह खिलाड़ियों की पूजा करूंगा. मैं फैन नहीं हूं मैं एनालिस्ट हूं. और रवींद्र जडेजा को अंग्रेजी नहीं आती है तो उन्हें उस बात का मतलब ही नहीं पता था जो मैंने उनसे कहा था (बिट्स एंड पीस क्रिकेटर) और किसी ने वर्बल डायरिया शब्द का मतलब भी उन्हें बताया ही होगा.’

बता दें कि 2019 में, मांजरेकर ने कहा था कि जडेजा वनडे फॉर्मेट में एक उचित खिलाड़ी होने के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं. मांजरेकर ने जडेजा को टेस्ट फॉर्मेट का गेंदबाज करार दिया था. मांजरेकर ने कहा था, ‘मैं बिट्स एंड पीस खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, जो 50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा हैं. टेस्ट मैचों में, वह सिर्फ एक गेंदबाज हैं. लेकिन 50 ओवरों के क्रिकेट में, मेरे पास एक बल्लेबाज और एक स्पिनर होना चाहिए.’

मांजरेकर के इस ट्वीट पर जडेजा ने कहा था, ‘फिर भी मैंने आपके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या से दोगुना खेला हूं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें, जिन्होंने हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में काफी सुना है.’

Share:

  • सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों पर कृषि मंत्री का जवाब- ‘सरकार ने मिलावट बंद करा दी, इसलिए बढ़े दाम’

    Wed Jun 9 , 2021
    नई दिल्ली। खाने के तेल (Edible Oil) के दाम भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तरह बेलगाम हो चुके हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना तो सरकार के हाथ में नहीं है, क्योंकि ये ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं, लेकिन खाने के तेल के दाम का ग्लोबल मार्केट से कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved