img-fluid

संस्कार स्कूल के स्टाफ ने ली स्वच्छता की शपथ

September 13, 2020

संत नगर। संस्कार विद्यालय में विद्यालय के स्टाफ द्वारा स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प गया। इस अवसर पर स्कूल खुलने के पूर्व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बाहर हाथ धोने के लिए वॉशबेसन का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, सहसचिव नरेश वासवानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि इस समय जो सम्पूर्ण विष्व में बीमारी फैली हुई है उससे सतर्क रहना है और हमें अपने आसपार स्वच्छता के ध्यान रखते हुए कुछ सावधानियों का पालन करना है, जैसे सामाजिक दूरी अवष्य बनाये रखें। अपने हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से धोते रहें तथा मास्क का उपयोग अवष्य करें। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यालय के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चें विद्यालय में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोए जो कि बच्चों की त्वचा के लिए ज्यादा सही है। उन्होने कहा कि स्कूल खुलने के बाद बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है जिसका हम पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संस्था के समाजसेवी लाल ग्वालानी, विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share:

  • बिजली के बिल स्थागित नहीं बल्कि माफ किए जाएं: कांग्रेस

    Sun Sep 13 , 2020
    संत नगर में कांग्रेस का फार्म भरो अभियान जारी संत नगर। उपनगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली फार्म भरो अभियान शिविर में शनिवार को 145 फार्म भरे गए ।उक्त जानकारी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने देते हुए बताया कि दौलतराम धर्मशाला धोबी घाट हनुमान मंदिर के पास पूर्व पार्षद अशोक मारण की मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved