img-fluid

आमिर के 100 करोड़ ओटीटी डील रिजेक्ट करने का सपन ने बनाया मजाक, बोले- इतनी तो अक्षय की सैलरी…

September 12, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) की इस साल सितारे जमीन पर रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन सपन वर्मा, आमिर खान (Comedian Sapan Verma, Aamir Khan) का मजाक बनाते हैं। वीडियो की शुरुआत होती है सपन से जो आमिर के सितारे जमीन पर के बहुत सारे प्रमोशन का पहले मजाक बनाते हैं। इसके अलावा वह आमिर के 100 करोड़ की ओटीटी डील रिजेक्ट करने पर भी बोलते हैं।

सपन बोलते हैं कि आमिर के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने 450 इंटरव्यूज में सितारे जमीन पर प्रमोट की है। सर आपने इतने प्रमोशन किए कि एक बार को मैं परेशान हो गया था। मेरे घर की घंटी बजती थी और मुझे लगा कि आप पर्सनल आकर बोलने वाले हो कि फिल्म देखो।



सपन ने बनाया मजाक

इसके आगे सपन बोलते हैं, ‘आमिर सर ने हिस्ट्री बनाई है, एक आइकॉनिक मूवी बनाकर। उन्होंने फिल्म को डायरेक्टली यूट्यूब पर रिलीज किया। मैंने सुना कि आपने 100 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट किया, ओटीटी पर रिलीज ना कर के। 100 करोड़, आप जानते हो इसका मतलब? अक्षय कुमार की महीने के सैलरी।’

आमिर ने रिजेक्ट की ओटीटी पर रिलीज

आमिर ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि वह फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं कि उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो के 120 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। खैर आमिर ने फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया है जिसके वह 100 रुपये चार्ज कर रहे हैं।

अपने इस फैसले के बारे में आमिर ने कहा था, ‘हमारा प्लान था कि सितारे जमीन पर को अपने आमिर खान प्रोडक्शन बैनर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज करें। हर फिल्म 100 रुपये की कॉस्ट में देख सकते हैं।’

Share:

  • ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर पर चार्ली क्रिरक की दी गई सलाह वायरल, इस युद्ध से दूर रहने की दी थी चेतावनी

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) में ट्रंप (Donald Trump) समर्थक और कंजर्वेटिव प्रवक्ता चार्ली क्रिर्क (Charlie Kirby) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमेरिका के उताह यूनिवर्सिटी (University of Utah) में एक कार्यक्रम के दौरान उनके ऊपर हमला किया गया, गोली सीधा जाकर उनके गले में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved