img-fluid

सारा अली खान की नाक पर लगी चोट, सवाल पूछने पर एक्ट्रेस ने दिया फनी जवाब

September 29, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी एक्टिविटी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी वेकेशन के फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जो तेजी से वायरल होते रहते हैं। अब बुधवार को सारा अली खान (Sara Ali Khan) के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पैपराजी फोटोग्राफर्स को उनके सवालों का जवाब दे रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी उन्होंने फोटो के लिए आगे आने के लिए बोलते हैं, जिसके जवाब में वो पैपराजी को डांट लगती हैं और फिर फोटोग्राफर उन्हें नमस्ते करने के लिए भी कहते हैं। वहीं वीडियो के अंत में फोटोग्राफर उनसे पूछता है कि मैम नाक पर कैसे लगी। पैपराज को जवाब देते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) कहती है कि ‘बहुत जोर से लगी है।’ इस वायरल वीडियो में सारा व्हाइट कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो प्रिंटेड साड़ी में पोज देते हुई दिख रही हैं। साड़ी में सारा अली खान (Sara Ali Khan) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी साड़ी पर लिखा है कि ‘मेरे पास मां है।’ इससे पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी कश्मीर वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती नजर आ रही थीं। उनकी इन तस्वीरों को भी फैंस ने बेहद पसंद किया था और ढेर सारे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी।



बता अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इसके अलावा वो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएगी।

Share:

  • दर्दनाक हादसा: इमारत ढही, मां के साथ मलबे के नीचे दब गया तीन साल का मासूम, दोनों की मौत 

    Wed Sep 29 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक महिला व तीन साल के मासूम की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना कोलकाता के अहिरितोला की है। बताया जा रहा है कि अहिरितोला में सुबह-सुबह एक इमारत ढह गई। इसके नीचे एक महिला व उसका तीन साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved