img-fluid

शनिवार को बंगाल आएंगे जेपी नड्डा, बर्दवान में जाएंगे किसान के घर

January 07, 2021

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। वह शनिवार को कोलकाता पहुंचेंगे। वह बर्दवान जिले के कटवा में एक किसान के घर जाएंगे जहां एक मुट्ठी चावल संग्रह करेंगे।

भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने बताया कि बंगाल में चल रहे कृषक सुरक्षा अभियान के तहत 9 जनवरी को नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं जहां सांगठनिक कार्यक्रम करने के साथ-साथ राजनीतिक सभा भी करेंगे। वह ममता बनर्जी के शासन में त्रस्त किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। कटवा के आनंदपुर में एक कृषक परिवार के घर जेपी नड्डा जाएंगे।

प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा राज्य भर के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंच जाना चाहती है जिसके लिए यह जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जेपी नड्डा के जाने के बाद प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता यह अभियान राज्य भर में चलाएंगे।

Share:

  • सर्दियों के मौसम में छोटे बच्‍चों की ऐसे करें देखभाल

    Thu Jan 7 , 2021
    ठंड के मौसम में सिनिटर सिटिज़न्स के साथ छोटे बच्चों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है और कोरोना इंफेक्शन को देखते हुए तो ये और भी जरूरी हो जाता है। इस मौसम में इंफेक्शन के अलावा स्किन से जुड़ी समस्याएं आम होती है। तो इससे बचाव के लिए इन बातों का रखना होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved