
बैंकाक। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में हारकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई।
भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से हराया। रैंकीरेड्डी और शेट्टी शुरू से ही असफल रहे और दोनों को सीधे सेटों में हार मिली। दूसरे दौर का यह मैच 34 मिनट तक चला।
इससे पहले बुधवार को यहां चल रहे थाईलैंड ओपन के पहले दौर में रैंकिरेड्डी और शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व की 10वें नम्बर की भारतीय जोड़ी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम गि जुंग और ली योंग डाए को 19-21, 21-16, 21-14 से हराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved