img-fluid

SBI की रिपोर्ट : इस साल 50 डॉलर पर आ सकता है कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल में कटौती की उम्मीद

January 06, 2026

नई दिल्‍ली । एसबीआई रिसर्च (SBI Research) के एक विश्लेषण के मुताबिक, वर्ष 2026 में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है और जून तक यह 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू सकती हैं। अगर रिपोर्ट की बात सही साबित होती है तो इस साल पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) में कटौती हो सकती है। अभी ब्रेंट क्रूड 1.01 डॉलर बढ़कर 61.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, WTI मामूली गिरावट के साथ 58.29 डॉलर प्रति बैरल पर है।

दिल्ली में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 94.77 रुपये लीटर और डीजल 87.67 रुपये लीटर है। बता दें मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल के दाम ₹2 प्रति लीटर घटाए गए थे। इसके बाद अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।


  • गिरावट तेज रफ्तार से हो सकती है
    सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गिरावट तेज रफ्तार से हो सकती है, जिसका मुद्रास्फीति और आर्थिक विकास पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 2026 की पहली तिमाही में औसतन 55 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकती है, जिसकी मुख्य वजह भंडार में वृद्धि होगी।

    एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष और उनकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय टोकरी और ब्रेंट क्रूड की कीमतों के बीच 0.98 का सहसंबंध है, इसलिए ब्रेंट क्रूड में गिरावट के रुझान से इंडियन बॉस्केट की कीमतों में और नरमी आने के संकेत हैं।

    क्या कह रहे तकनीकी विष्लेषण
    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय कच्चे तेल के मूविंग एवरेज विश्लेषण से पता चलता है कि मौजूदा कीमतें 50 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे चल रही हैं। इससे संकेत मिलता है कि मौजूदा 62.20 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से भविष्य में कीमतें और नीचे जा सकती हैं।

    भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर
    पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर
    ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर
    सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर
    दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर
    हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर
    रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर
    उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर
    देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर
    नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर
    स्रोत: इंडियन ऑयल

    भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर
    पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर
    इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर
    जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर
    संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर
    कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर
    उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर
    चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर
    राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर
    स्रोत: इंडियन ऑयल

    Share:

  • ईरान में होने वाला कुछ बड़ा.... भारत सरकार ने लोगों को दी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

    Tue Jan 6 , 2026
    नई दिल्ली। तेहरान (Tehran) में बढ़ते सत्ता विरोधी प्रदर्शनों और हालिया वैश्विक घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार (Government of India) ने नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा (Iran Non-essential travel) से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक इस्लामिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved