
इंदौर। गर्मियों (summer) के चलते दोपहर (afternoon) के बजाय सुबह के समय स्कूलों (schools) का संचालन (operation) किया जाएगा। गर्मी को देखते हुए उठी मांग पर कलेक्टर (collector) ने रविवार को आदेश जारी किए। छुट्टी होने के कारण आज सुबह-सुबह पुराने समय पर ही ज्यादातर बच्चे स्कूल पहुंचे।
शिक्षक संगठन व अभिभावक गर्मियों को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन करने की मांग अप्रैल की शुरुआत से ही करने लग गए थे। डेढ़ सप्ताह पहले शिक्षक संगठन के हरीश बोयत के नेतृत्व में कलेक्टर को इसके लिए अवगत कराया गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोपहर में स्कूलों का समय परिवर्तित होगा। कल कलेक्टर की ओर से सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किए गए कि स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से किया जाता है। कल अवकाश होने के कारण आज सुबह बच्चे पुराने समय 8 और 9 बजे तक स्कूल पहुंचते रहे। कई बच्चों को अभिभावक छोडऩे गए, तब उन्हें पता चला कि स्कूलों के समय में परिवर्तन हो गया है। वहीं स्कूल बस भी पुराने समय पर ही पहुंची। छुट्टी के दिन जारी हुए आदेश के कारण गफलत रही। कल से सुबह 7 बजे से स्कूल लगेंगे। सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने कलेक्टर के आदेश पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार माना है।
निजी स्कूलों के लिए समस्या
निजी स्कूल संचालकों के सामने समस्या यह है कि सुबह 7 बजे से स्कूल शुरू करना संभव नहीं है। दरअसल यहां पर 5 और 6 किलोमीटर दूर से बच्चे बसों के माध्यम से आते हैं। अगर सुबह 7 बजे स्कूल शुरू करेंगे तो बस में बैठने के लिए बच्चे 6 बजे स्टॉप पर पहुंचना जरूरी है, जो संभव नहीं लगता। इसके कारण ही निजी स्कूल संचालक समय परिवर्तन का शुरू से विरोध कर रहे थे। हालांकि अब स्कूलों में 1 सप्ताह ही पढ़ाई होगी, क्योंकि 29 अप्रैल तक ही सत्र रहेगा। इसके बाद गर्मियों की छुट्टियां लगेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved