
नई दिल्ली। वैसे तो आज दुनिया में वैज्ञानिकों (scientists) ने अपनी खोज कर नए-नए कीर्तिमान बना लिए चाहे दवाई की बात हो या फिर चांद पर पहुंचने की यह वैज्ञानिकों (scientists) की ही मेहनत है। आज पूरे विश्व में फैली महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने ही वैक्सीन बनाकर साबित कर दिया कि विज्ञान में कितना दम है इसलिए आदी से ज्यादा आबादी आज विज्ञापन पर ही भरोसा जता रही है।
किन्तु इस बार वैज्ञानिकों (scientists) ने नया दावा किया है। अभी तक आने जन्म के बारे में सुना होगा कि बच्चे का जन्म कब होगा यह तो साइंस बता सकता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई मौत की भविष्यवाणी (prophecy) भी कर दे वो भी कैलकुलेटर से, लेकिन अब यह विचार नहीं हकीकत बन चुका है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार किया है जो बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का अनुमान लगाता है।
रिसर्चर्स ने ओंटारियो में उम्रदराज लोगों के जीवन के अंतिम दौर के अनुभव की जानकारी को डेटा में बदलकर यह कैलकुलेटर डिवेलप किया है।
यह डेटा 4 लाख 91,000 से अधिक उम्रदराज लोगों से जुड़ा है जिन्होंने चार वर्षों की अवधि के दौरान घर पर देखभाल का इस्तेमाल किया था। इसमें उन लोगों पर जोर दिया गया है. रिसर्च के दौरान लोगों से पूछा गया था कि क्या उन्हें स्ट्रोक, डेमेनशिया या हायपरटेंशन जैसी बीमारियां हैं और क्या तीन महीनों में उनकी प्रति दिन के कार्य करने की क्षमता कम हुई है।
ब्रुयेर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इनवेस्टिगेटर एमी हु ने बताया कि RESPECT कैलकुलेटर से परिवारों और प्रियजनों को उम्रदराज लोगों की देखभाल करने में मदद मिलेगी। उदाहरण के लिए, इससे अभिभावकों के साथ रहने के लिए काम से छुट्टी लेने की योजना भी बनाई जा सकेगी। इस टूल का इस्तेमाल डॉक्टर्स और होम केयर कर्मचारी भी कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved