img-fluid

वैज्ञानिकों का दावा : कैलकुलेटर बताएगा कब हो सकती है बुजुर्गों की मौत!

July 07, 2021

नई दिल्ली। वैसे तो आज दुनिया में वैज्ञानिकों (scientists) ने अपनी खोज कर नए-नए कीर्तिमान बना लिए चाहे दवाई  की बात हो या फिर चांद पर पहुंचने की यह वैज्ञानिकों (scientists) की ही मेहनत है। आज पूरे विश्‍व में फैली महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने ही वैक्‍सीन बनाकर साबित कर दिया कि विज्ञान में कितना दम है इसलिए आदी से ज्‍यादा आबादी आज विज्ञापन पर ही भरोसा जता रही है।

किन्‍तु इस बार वैज्ञानिकों (scientists) ने नया दावा किया है। अभी तक आने जन्म के बारे में सुना होगा कि बच्‍चे का जन्‍म कब होगा यह तो साइंस बता सकता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई मौत की भविष्यवाणी (prophecy) भी कर दे वो भी कैलकुलेटर से, लेकिन अब यह विचार नहीं हकीकत बन चुका है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार किया है जो बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का अनुमान लगाता है।



बता दें कि वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे इससे बूढ़े लोगों की बदलती जरूरतों को समझा जा सकेगा। इसके साथ ही ही उनके परिवारों को उनकी देखभाल में मदद मिलेगी। इस कैलकुलेटर से छह महीनों के अंदर मृत्यु का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।

रिसर्चर्स ने ओंटारियो में उम्रदराज लोगों के जीवन के अंतिम दौर के अनुभव की जानकारी को डेटा में बदलकर यह कैलकुलेटर डिवेलप किया है।
यह डेटा 4 लाख 91,000 से अधिक उम्रदराज लोगों से जुड़ा है जिन्होंने चार वर्षों की अवधि के दौरान घर पर देखभाल का इस्तेमाल किया था। इसमें उन लोगों पर जोर दिया गया है. रिसर्च के दौरान लोगों से पूछा गया था कि क्या उन्हें स्ट्रोक, डेमेनशिया या हायपरटेंशन जैसी बीमारियां हैं और क्या तीन महीनों में उनकी प्रति दिन के कार्य करने की क्षमता कम हुई है।

ब्रुयेर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इनवेस्टिगेटर एमी हु ने बताया कि RESPECT कैलकुलेटर से परिवारों और प्रियजनों को उम्रदराज लोगों की देखभाल करने में मदद मिलेगी। उदाहरण के लिए, इससे अभिभावकों के साथ रहने के लिए काम से छुट्टी लेने की योजना भी बनाई जा सकेगी। इस टूल का इस्तेमाल डॉक्टर्स और होम केयर कर्मचारी भी कर सकते हैं।

Share:

  • बागवानी फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में पहला कदम, कश्मीर घाटी से मिश्री किस्म की स्वादिष्ठ चेरी दुबई के लिए निर्यात की गई

    Wed Jul 7 , 2021
      नई दिल्ली। बागवानी फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) से मिश्री किस्म की स्वादिष्ठ चेरी का पहला वाणिज्यिक लदान (शिपमेंट) श्रीनगर (Srinagar) से दुबई (Dubai) के लिए निर्यात किया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved