
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत एक ऑटो चालक ने युवक के साथ वाद-विवाद कर मारपीट कर दी। पीडि़त वैभव मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर छापर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि बीती शाम वह भंवरताल गार्डन के पास सुदर्शन मोटर के बाजू से अपनी कैफे की दुकान के सामने खड़ा था। उसी समय आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8017 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं उसके दाहिने हाथ में टक्कर मार दिया, जिससे वह गिर गया उसके हाथ में रखा मोबाइल भी गिर कर छतिग्रस्त हो गया , उसने आटो चालक से कहा कि उसका मोबाइल टूट गया है मोबाइल को बनवा दो। इसी बात पर आटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved