img-fluid

दिल्ली में Omicron Virus का मिला दूसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा संक्रमित शख्स

December 11, 2021

नई दिल्ली़ । कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट (Omicron) से दिल्ली (Delhi)  में मचा हड़कंप है। देश की राजधानी में (Omicron) का दूसरा केस मिला है । यहां जिम्बाब्वे से लौटा एक शख्स (Omicron) से संक्रमित पाया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस (corona virus)  के पहले वैरिएंट (Omicron) की पहचान सबसे पहले साउथ अफ्रीका में हुई थी। जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका (South Africa) का पड़ोसी देश है, वहां भी Omicorn के कई केस मिल चुके हैं। दिल्ली में संक्रमित पाया गया ये शख्स साउथ अफ्रीका भी गया था।

देश में Omicron का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिल्ली में एक नया केस मिला है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में Omicron के सात नए केस आए हैं तो वहीं गुजरात में Omicron के 2 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में Omicron के कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है। 7 नए केस आने के बाद मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है और रैलियों-जुलूस पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा विदेशों से आने वाले नागरिकों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।


Omicron पर आईआईटी कानपुर का दावा है कि जनवरी-फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक असर दिखने लगेगा। (Omicron ) डेल्टा वैरिएंट (delta variant) से कम खतरनाक है। बच्चों पर इसका असर कम होगा। भारतीयों में सेल्फ इम्युनिटी डेवलप (Self immunity development in Indians)  हुई है। जिसकी इम्युनिटी अच्छी है उसपर कम असर होगा। (Omicron)  के मरीज जल्दी रिकवर होंगे। पहले संक्रमित हो चुके मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन और सावधानी ही बचाव का रास्ता है। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। हल्के लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। केंद्र सरकार भी Omicron को लेकर सतर्क है। राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रभावित देशों से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने तक यात्री को इंतजार करना होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी 7 दिन घर में क्वारंटीन रहना होगा। विदेश से आने वालों की 8वें दिन दोबारा जांच की जा रही है।

Share:

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन को लेकर सलमान खान ने कही ये बात

    Sat Dec 11 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से ‘द बैंग टूर’ (‘The Bang Tour’) को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह दुबई में हैं और 10 दिसंबर को रियाद में परफॉर्म करेंगे. इस इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा कई और सितारे भी परफॉर्म करने वाले हैं. कुछ समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved