img-fluid

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानिए कीमत

November 27, 2020

– दिल्ली में पेट्रोल 81.89 रुपये और डीजल 71.86 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्‍ली। कच्‍चे तेल की मांग बढ़ने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसके दाम में हल्‍के इजाफे का असर घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी इजाफा किया है। इसके साथ पेट्रोल 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 24 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 81.89 रुपये, 88.58 रुपये, 84.91 रुपये और 83.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.86 रुपये, 78.38 रुपये, 77.30 रुपये और 75.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
चार महानगरों के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.28 रुपये, रांची में 81.40 रुपये, लखनऊ में 82.19 रुपये और पटना में 84.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की यदि बात करें तो नोएडा में डीजल 72.27 रुपये, रांची में 76.07 रुपये, लखनऊ में 72.19 रुपये और पटना में 77.32 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.42 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.38 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.69 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.63 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.47 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.42 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.36 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.29 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.90 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.73 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सात दिन में ग़ायब होने वाले WhatsApp मैसेज फ़ीचर को ऐसे करें Enable

    Fri Nov 27 , 2020
    नई दिल्ली। WhatsApp पर यदि यह फीचर ऐनेबल कर दिया तो आप किसी से भी चैट करेंगे तो वह चैट सात दिन में खुद गायब हो जाएंगे। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक़ भले ही Dasipperaing Message फीचर के तहत मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे, लेकिन अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved