img-fluid

Myanmar में सुरक्षाबलों का प्रदर्शनकारियों पर हमला, 7 प्रदर्शनकारियों की मौत

March 04, 2021

नौपीटॉ । म्यांमार (Myanmar) में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सात प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इसके अलावा एसोसिएटिड प्रेस के पत्रकार को गिरफ्तार भी किया गया है।

दरअसल एक फरवरी से सैन्यतख्तापलट (military coup)के खिलाफ और आंग सान सू की की गिरफ्तारी के खिलाफ म्यांमार के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते हुए लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव बन रहा है। इसके मद्देनजर ब्रिटेन ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।



डॉक्टरों ने बताया कि जो प्रदर्शनकारी मारे गए हैं उनमें से चार लोगों की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। एक के सिर पर और बाकी के छाती पर गोली लगी है। साथ ही 10 लोग घायल भी हुए हैं।

इस दौरान बचाव कार्य में लगे अधिकारी जिन कोको जॉ ने बताया कि उनकी टीम ने 17 लोगों का इलाज किया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि म्यांमार (Myanmar) में सैन्य तख्तापलट (military coup) के बाद लगातार सरकार के विरोध में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही आंग सान सू की की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Share:

  • Bundelkhand में अप्रैल में होगी ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ फिल्म की शूटिंग

    Thu Mar 4 , 2021
    बांदा । बुंदेलखंड (Bundelkhand ) के कई जनपदों में भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग के बाद अब दूसरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप बनने जा रही है।इसमें प्रमुख कलाकार भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और अक्षरा सिंह धमाल (Nirhua and Akshara Singh) मचाएंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में बुंदेलखंड के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved