img-fluid

सफेद रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा को देख फैंस ने रखा मुंह पर हाथ, कहने लगे…

March 07, 2022

मुंबई। ड्रेस की जब बात आती है कि तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इसमें कैसे पीछे रह सकती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की है वो काफी हॉट(Hot) हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने (actress wearing transparent dress) नजर आ रही हैं.



इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सफेद रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस (white transparent dress) पहने हुई हैं. ये ड्रेस इतनी ज्यादा पारदर्शी है कि एक्ट्रेस की ब्रा साफ दिख रही है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस वक्त गोवा (Goa) में है और ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने वहीं से शेयर की है. लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने बालों को टाइट बांधा है और सटल मेकअप किया हुआ है.
मलाइका इन तस्वीरों में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) संग नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मलाइका गोवा फोटोशूट के लिए गई हैं. फिलहाल अगर मलाइका फोटोशूट के लिए गई हैं तो इतना तो तय है कि एक्ट्रेस का जबरदस्त फोटोशूट जल्द ही फैंस के लिए आने वाला है.

इससे पहले मलाइका की काले रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस खूब वायरल हुई थी. एक्ट्रेस की ड्रेस को देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर मोनोकनी पहनी और उसके ऊपर एक ट्रासंपेरेंट कपड़ा डाला. इस ड्रेस में मलाइका के पैर साफ झलक रहे थे.अपने लुक को पूरा करने के लिए सटल मेकअप, हाई हील्स और टाइट पोनी की हुई थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. मलाइका का ये लुक जैसे ही कैमरे में कैद हुआ तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
दरअसल, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को लिए ग्रैंड पार्टी रखी थी. इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हुई थीं. इस पार्टी में मलाइका अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लगैंग के साथ पहुची थीं. खास बात है कि मलाइका की गर्लगैंग ने भी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा का नाम शामिल हैं.

Share:

  • MP: दमोह में मृतक को जिंदा करने का ड्रामा, तांत्रिक ने लगाई पुकार-सोनू, उठो मौत को मार दो..

    Mon Mar 7 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में एक मृत व्यक्ति को जिंदा (to bring a dead person to life) करने के लिए तांत्रिक ने शव परीक्षण गृह (Postmortem House) के सामने करीब आधा घंटे तक ड्रामा किया। तंत्र-मंत्र करते हुए उसने मृतक को पुकारा और कहा सोनू उठो….मौत को मार दो। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved