
लंदन। यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध(Russia Ukraine War) जारी है. यूक्रेन के खारकीव में लगातार हमले (Russian attacks in Kharkiv) हो रहे हैं. घर से लेकर शहरों तक के तबाह होने की दास्तान काफी दर्दनाक है. लेकिन रूस (Russian) का रवैया नरम पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते अब पश्चिम देश रूस के खिलाफ खड़े (West countries stand against Russia) होते जा रहे हैं. लिहाजा ब्रिटेन ने रूस को झटका देने के लिए एक औऱ पहल किए जाने की बात कही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved