img-fluid

भारतीय सेना का पराक्रम देख पाकिस्तान ने की युद्ध रोकने की गुजारिश…कानपुर में बोले PM मोदी

May 30, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur of Uttar Pradesh) दौरे पर पहुंचे. उन्होंने 47,600 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें रेलवे ब्रिज (Railway Bridge), अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट जैसे परियोजना शामिल हैं. इन परियोजनाओं का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में आधुनिक कनेक्टिविटी और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाना है.

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था. लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने और घर में घुसकर सैकड़ों मिल अंदर जाकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की शिफारिश करने लगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं. भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा. उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी. भारत अब एटम बमी की धमकी से नहीं डरेगा और नहीं तो उसके आधार पर कोई फैसला लेगा. आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा. स्वदेशी ब्रह्मोस की दहाड़, यूपी बना हथियारों का गढ़! बिजली संयंत्रों से बदलेगी तस्वीर.


ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है. हमारे भारतीय हथियारों ने ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए. ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. प्रधानमंत्री ने कहा, एक समय था जब भारत अपनी सैन्य जरूरतों के लिए अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, हमने उन हालातों को बदलने की शुरूआत की. भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है. इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया और ये पूरे यूपी के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा, डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में यूपी बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसी कानपुर में पुरानी आर्डिनेंस फैक्टरी है. वैसी सात ऑर्डिनेंस फैक्टरियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है. आज यूपी में देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. इस कॉरिडोर का कानपुर नोड रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का बड़ा केंद्र है. जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं. यहां पास में ही अमेठी में. ए के 203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया. उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है ‘उत्तर प्रदेश’. भविष्य में कानपुर और यूपी भारत को डिफेंस का बड़ा एक्सपोर्टर बनाने में सबसे आगे रहेंगे. यहां नई फैक्टरियां लगेंगी. यहां बड़े पैमाने पर निवेश आएगा. यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा, यूपी और कानपुर को विकास की नई ऊंचाई पर लेकर जाना ये डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है. ये तभी होगा जब हम यहां पर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. जब कानपुर का पुराना गौरव फिर से लौटेगा, लेकिन पिछली सरकारों ने आधुनिक उद्योगों की इन जरूरतों को नजरअंदाज करके रखा था.

प्रधानमंत्री ने कहा, कानपुर से उद्योगों का पलायन होता गया, परिवारवादी सरकारों आंख बंद करके बैठी रहीं, नतीजा ये हुआ कि केवल कानपुर ही नहीं पूरा यूपी पीछे हो गया. राज्य की औद्योगिक प्रगति के लिए दो सबसे जरूरी शर्तें हैं. पहली ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता यानी बिजली सप्लाई और दूसरी इनफ्रास्ट्रक्चर. 660 मेगावॉट के पनकी पावर प्लांट, 660 मेगावॉट के नेवेली पावर प्लांट 1320 मेगावॉट के जवाहरपुर पावर प्लांट, 660 मेगावॉट के ओबरासी पावर प्लांट 660 मेगावॉट के खुर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण हुआ है. ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत बड़ा कदम है. इन पावर प्लांट्स के बाद यूपी में बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी. इससे यहां के उद्योगों को भी गति मिलेंगे.

Share:

  • इस सरकारी कंपनी ने रेलवे स्टेशन पर पानी बेचकर कमाए इतने करोड़

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय रेल कंपनी IRCTC (Indian Railway Company IRCTC) ने अपने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 284 करोड़ रुपए का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved