img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैला रहा सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम, बोला- हमला करना मर्दानगी नहीं

May 08, 2025

ग्रेटर नोएडा । सीमा हैदर (Seema Haider) का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) अपने चार बच्चों की वापसी की मांग करते हुए अब भारत (India) के खिलाफ झूठ फैलाने में भी जुट गया है। गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर कई तरह के झूठे दावे किए हैं। आंतकवादियों के 9 ठिकानों पर हुए हमलों को लेकर गुलाम हैदर ने कहा है कि भारत ने मस्जिदों, अस्पतालों और छोटे बच्चों पर हमला किया है। उसने यह भी कहा कि इस तरह हमला करना मर्दानगी नहीं है, कहकर बॉर्डर पर लड़ाई लड़नी चाहिए।

मई 2023 में गुलाम हैदर की बीवी सीमा हैदर उसे छोड़कर भारत आ गई थी। सीमा गुलाम के चार बच्चों को अपने साथ लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई थी। तब से ही गुलाम अपने बच्चों की वापसी की मांग कर रहा है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग हर दिन एक दो बार लाइव आकर बच्चों की वापसी के लिए मोदी और योगी सरकार से गुहार लगाता है। इन वीडियोज से कई बार वह पाकिस्तानी अजेंडे को भी बढ़ाने लगता है।


भारत पाकिस्तान के बीच जंग की आहट देखकर गुलाम ने एक बार फिर अपने बच्चों की वापसी के लिए गुहार लगाई है। उसने बार-बार कहा कि वह नहीं चाहता है कि दोनों देशों के बीच जंग हो क्योंकि इससे सिर्फ नुकसान ही होता है। गुलाम ने कहा कि जंग से मुल्क बंजर बन जाते हैं और जनता का नुकसान होता है। इस दौरान उसने भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर झूठ फैलाया।

गुलाम हैदर ने कहा, ‘जो रात वाकया हुआ। मासूम बच्चों, मस्जिद या अस्पताल के ऊपर हमला, छोटे बच्चों का जान लेना कोई हमला तो नहीं, यह नाजायजी है। बिना किसी सबूत के आरोप पाकिस्तान पर लगाया गया। मस्जिदों या अस्पतालों पर हमला करना तो मर्दानगी नहीं है। लड़ना है तो बॉर्डर पर जाओ, एक दूसरे को बताकर लड़ो, एक दूसरे के साथ मजा आना चाहिए। अस्पताल में क्या होता है, मासूम बच्चे होंगे ना, मस्जिद में क्या होता है बच्चे और कुरान पाक, उनको शहीद करना बहुत गलत है। जंग का मैदान बॉर्डर है, वहां लड़े। तब पता चलेगा कौन कितने पानी में है।’

गुलाम हैदर ने भारतीय लड़ाकू विमानों के मारे जाने का भी झूठा दावा किया। उसने कहा, ‘आप लोगों ने खुद देखा है कि अगर हिन्दुस्तान ने हमला किया तो पाकिस्तान ने डबल में जवाब दिया। नुकसान तो हिन्दुस्तान का भी हुआ ना। भारत के चार जंगी जजाज मारकर गिरा दिए गए।’ हैदर ने कहा कि पाकिस्तान हलवा है, हम इसको खा लेंगे, यह सोचना भूल है। जितनी ताकत भारत रखता है उतना पाकिस्तान भी रखता है।

Share:

  • रोहित शर्मा और एमएस धोनी के रिटायरमेंट में खास कनेक्शन! ये बात जान कर चौंक जाएंगे आप

    Thu May 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । एमएस धोनी (ms dhoni)और रोहित शर्मा…भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket) के दो बड़े सितारे हैं। धोनी ने 5 साल पहले 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)से अपने संन्यास का ऐलान(announcement of retirement) किया था। वहीं टी20 क्रिकेट के बाद अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। रोहित शर्मा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved