खेल

सेरी-ए : फियोरेंटिना को 2-0 से हराकर अंक तालिका में टाप पर पहुंचा इंटर मिलान

रोम। इटालियन फुटबॉल लीग सेरी-ए में शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंटर मिलान ने फियोरेंटिना को 2-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस मुकाबले में इंटर मिलान के लिए मिडफील्डर निकोलो बरेला ने 31वें मिनट में जबकि इवान पेरेसिक ने 52वें मिनट में गोल दागे।


इस जीत के बाद इंटर मिलान अब 21 मैचों में 47 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इंटर मिलान की टीम अब फियोरेंटिना के खिलाफ पिछले 10 सभी प्रतियोगिताओं से अजेय रही है। इंटर मिलान के प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान अगर रविवार को क्रोटोन के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो फिर एसी मिलान शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

Share:

Next Post

सीमा विवाद के बीच विदेश मंत्री ने कहा- चीन से बातचीत का जमीन पर...

Sat Feb 6 , 2021
अमरावती। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन की सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को लेकर नौ दौर की वार्ता कर चुके हैं और भविष्य में भी ऐसी वार्ताएं की जाती रहेंगी। जयशंकर ने विजयवाड़ा में पत्रकारों से कहा कि अब तक […]