
इन्दौर।अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक मल्टी के में रहने वाले दो फ्लैटों की महिलाओं को बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर हुए विवाद में एक फ्लैट की महिला ने गंभीर आरोप लगाया।
टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि मनी आर्केड नामक मल्टी में अर्चना कौशिक व मोना मोबिया और सोना मोबिया का फ्लैट आमने-सामने है। दोनों के बीच पानी-झाड़ू इधर-उधर रखने सहित कई छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता है। कल अर्चना ने रिपोर्ट लिखाई कि दोनों पड़ोसनों ने बदला लेने के लिए पानी की टंकी में केमिकल डाल दिया। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है, जो आरोप लगाए गए हैं, वह सही है या नहीं। फिलहाल तो आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved