
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन United Nations Assistance Mission (UNAMA) के अनुसार बीते सप्ताह तीन दिनों में हिंसा की सात वारदातें (Seven attacks in three days) हुईं। इनमें 23 लोगों की मौत हो गई और 49 घायल(23 killed, 49 injured) हुए हैं। ये हमले कंधार, हेलमंड, उरुजगन, साड़ी पुल, परवान और कपिसा प्रांतों में हुए।
दरअसल अफगानिस्तान(Afghanistan) से अमेरिकी सेना(us Army) की वापसी के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अभी अमेरिकी फौज (us Army) की पूरी वापसी नहीं हुई है। पूरी वापसी के बाद हालात और खराब होने की आशंका है।
अमेरिकी सेना(us Army) की वापसी शुरू होने बाद अफगानिस्तान के ये हालात देश में पहले से खराब सुरक्षा स्थिति बताते हैं। देश के गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले माह तालिबान हमलों में 248 लोग मारे गए और 527 लोग जख्मी हुए। माना जा रहा है कि अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के बाद हालात और भी बदतर हो सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved