img-fluid

कांगो की लेक माई-नडोम्बे में नाव पलटने से 19 की मौत, कई लापता

November 30, 2025

नई दिल्ली. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of the Congo) में एक दर्दनाक नाव हादसे (boat accident) ने फिर एक बार ग्रामीण इलाकों में असुरक्षित नदी परिवहन (River transport) की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, लेक माई-नडोम्बे (Lake Mai-Ndombe) में गुरुवार रात आए अचानक तेज हवाओं के कारण एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए.

हादसा उस समय हुआ जब नाव माई-नडोम्बे प्रांत के किरी गांव से राजधानी किन्शासा की ओर जा रही थी. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, नाव पर बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. प्रांतीय गवर्नर नकोसो केवानी लेबोन ने बताया कि शुक्रवार को 9 शव मिले थे और शनिवार को 10 और शव बरामद किए गए.


रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग लापता हैं, क्योंकि यात्रियों की सटीक संख्या दर्ज नहीं थी. बताया जा रहा है कि 82 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

इंजन खराब होने से पलटी नाव
गवर्नर के अनुसार, तेज हवाओं ने नाव के दो इंजनों में से एक खराब हो गया, जिससे नाव संतुलन खोकर अचानक पलट गई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है, लेकिन झील की गहराई और खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं.

कमोबेश 200 यात्री सवार थे
सरकारी अधिकारी फ्रेडी बोंज़ेके इलिकी ने अनुमान लगाया कि नाव पर कम से कम 200 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि यह हादसा फिर साबित करता है कि कई स्थानीय नौकाएं क्षमता और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करतीं. इलिकी ने पहले भी अस्थायी लकड़ी की नावों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ.

कांगो में अक्सर होते हैं नाव हादसे
कांगो के ग्रामीण इलाकों में नदी परिवहन लोगों की मुख्य यात्रा व्यवस्था है, लेकिन अक्सर पुरानी और अत्यधिक भरी हुई नावों के कारण ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं. सिर्फ सितंबर में ही कांगो के अन्य हिस्सों में दो नदी हादसों में करीब 200 लोगों की मौत हुई थी.स्थानीय लोग और अधिकारी अब इस त्रासदी के बाद झीलों और नदियों में नावों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं.

Share:

  • भारत-US के बीच बड़ी डील... नेवी के लिए 7995 करोड़ के रक्षा सौदे पर हुए हस्ताक्षर

    Sun Nov 30 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा भारत (India) पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (50 percent Tariff) के साए में भी भारत-अमेरिका (India-America) संबंधों को नई मजबूती मिल रही है। शुक्रवार को दोनों देशों ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एमएच-60आर ‘सीहॉक’ हेलीकॉप्टर बेड़े के रखरखाव के लिए 7,995 करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved