img-fluid

असदुद्दीन ओवैसी पर हुई कई राउंड फायरिंग, मेरठ से दिल्ली जा रहे थे

February 03, 2022

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक ओवैसी के काफिले पर कई राउंड फायरिंग हुई है। ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। यह घटना टोल टैक्स के समीप हुई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।” आगे असदुद्दीन ओवैसी ने बताया, “मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। तभी छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। मैं दूसरी गाड़ी से वहां से निकला।”


ओवैसी पिलखुवा छिजारसी से चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे। टोल टैक्स के पास उनके काफिले पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ओवैसी जिस कार में बैठे थे उस कार के टायर भी पंक्चर हो गए। घटना के बाद ओवैसी ने कहा कि पिलखुआ में जब उनका काफिला पहुंचा तो तेज आवाज आई। तब ड्राइवर ने बताया कि हमला हुआ है। इसके बाद फिर तीन-चार बार गोली चलने की आवाज आई। हमने गाड़ी तेजी से निकाली, इस दौरान हमारी गाड़ी के ड्राइवर ने हमलावर को टक्कर मारी।

एक हमलावर लाल रंग की जैकेट पहना हुआ था। उन्होंने कहा कि इस हमले का मामला सदन में उठाया जाएगा। इसकी जानकारी लोक सभा अध्यक्ष को भी दी जाएगी। उन्होंने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से हमले में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद हुए हैं।

Share:

  • दुष्कर्म करने वाले जीजा को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

    Thu Feb 3 , 2022
    नरसिंहपुर। न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट नरसिंहपुर विवेक बुखारिया (POCSO Act Narsinghpur Vivek Bukharia) के न्यायालय (Court) द्वारा बलात्कार (rape) करने के प्रकरण में आरोपी ब्लू बेंड्रिन को भा.द.स. की धारा 376 ( 2 ) ( एन ) एवं 376 ( 2 ) ( एफ ) में 10-10 वर्ष के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved