
बीजिंग। कोरोना काल में चीन(China) के बाजार में सेक्स डॉल्स (Sex Dolls) की भरमार है. एक दम से चीन(China) में सेक्स डॉल्स का कल्चर(Culture of Sex Dolls) काफी तेजी से बढ़ा. बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन की सबसे बड़ी सेक्स डॉल फैक्ट्री (China’s biggest sex doll factory) के फोटो भी जमकर वायरल हुए थे.
चीन की सेक्स डॉल फैक्ट्री ने डॉल्स के बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई. डॉल्स के फोटो दिखाकर दुनिया को आकर्षित करने की कोशिश की गई. हालांकि इन सेक्स डॉल की चीन में ही सबसे ज्यादा डिमांड है. वहां के लोग अकेलेपन से बचने के लिए सेक्स डॉल का सहारा ले रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved