img-fluid

इंदौर के खजराना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 6 महिलाएं गिरफ्तार

July 28, 2023

इंदौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने कल देर रात रोबोट चौराहा स्कीम 94 स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के एक फ्लैट (Flate) में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंदौर (Indore) और बंगाल (Bangal) की छह युवतियों, जिनमें अड्डे की संचालक भी शामिल है, को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने दो ग्राहकों को भी पकड़ा, जिनसे नकदी और बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री जब्त हुई। इससे पहले पुलिस ने देह व्यापारी की जानकारी जुटाने के लिए अपने एक मुखबीर को ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा था। मुखबीर ने अड्डे की संचालिका से बात कर उसे रुपए दिए और अन्दर की पूरी जांच पड़ताल कर पुलिस को फोन लगा दिया। बाहर खड़ी पुलिस ने इसके बाद दबिश दे दी।


मिली जानकारी के अनुसार खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर एक युवक को 2000 रुपए देकर ग्राहक बनाकर अड्डे पर भेजा गया। जब धंधे के बारे में कंफर्म हो गया तो महिला पुलिस बल को साथ में लेकर छापामार कार्रवाई की गई। अड्डे से संचालक हेमलता उर्फ नीतू पति दिनेश के अलावा पूजा पति शिव खटीक, खुशबू पति विनोद श्रीवास, सफिया पति बबलू निवासी कोलकाता, रेजिना पति सैयद मुल्लाह निवासी पश्चिम बंगाल, निशा पति विशाल बामोरिया तथा ग्राहक सरदार और आकाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पिछले 6 माह से अड्डा चल रहा था। अड्डे की संचालक हेमलता ने फ्लैट 10000 रुपए किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि फ्लैट से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ सौंदर्य प्रसाधन का सामान और 6000 से अधिक की राशि भी मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पता चला है कि बंगाल की जो दो युवतियां पकड़ाई हैं, उनका इंदौर आना-जाना लगा रहता है। पूर्व में वह कुछ लड़कियों को यहां लाई थीं

Share:

  • सनावद-मोरटक्का के बीच बनेगा नया ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन

    Fri Jul 28 , 2023
    रेलवे ने शुरू की तैयारी, दो प्लेटफॉर्म और आकर्षक स्टेशन बिल्डिंग बनेगी इंदौर। महू-खंडवा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (Mhow-Khandwa Gauge Conversion Project) के तहत मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन (Omkareshwar Road Station) खत्म हो जाएगा। इसके बजाय नया स्टेशन मोरटक्का स्थित वर्तमान स्टेशन से सनावद के बीच बनेगा। पश्चिम रेलवे ने बारिश बाद स्टेशन निर्माण करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved