भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में यौन शोषण मामले (exploitation cases) में फिर से नया टर्न लेता दिखाई दे रहा है। प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ महिला थाने में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं। इस मामले की शिकायत करने गुरुवार रात स्टूडेंट्स महिला थाने में पहुंचे। यहां फाइनल ईयर की दो स्टूडेंट्स ने अलग-अलग केस दर्ज कराया है। प्रोफेसर तपन मोहंती पर पिछले दिनों छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था।
बता दें कि इससे पहले शनिवार 12 मार्च को स्टूडेंट्स ने शिकायत वापस ले ली थी। इससे लग रहा था कि मामले का पटाक्षेप हो गया है। यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर महंती इस्तीफा भी दे चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved