img-fluid

शाहरुख की किंग vs रणबीर की रामायण 45 दिन का गैप तय जानिए रिलीज डेट

January 19, 2026

नई दिल्ली । शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)पिछले ढाई सालों से बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं। साल 2023 में आई पठान (Pathaan)और जवान से बॉक्स ऑफिस (box office)पर धमाका करने के बाद अब एक्टर को फिल्म किंग में देखने का इंतजार हो रहा है। इस फिल्म की कास्ट सुर्खियों में बनी हुई है। शाहरुख के साथ पठान और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan)की वॉर बनाने वाले सिद्धार्थ (Siddharth Anand)आनंद डायरेक्टर हैं।फिल्म की रिलीज डेट का इंतज़ार हो रहा है इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। शाहरुख को किंग में देखने की लिए फैंस को लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा। उसकी बड़ी वजह इस साल आने वाली कई शानदार फिल्में हैं।

किंग की रिलीज डेट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी ने फिल्म रिलीज करने के लिए कई ऑप्शन पर विचार किया। अंत में दोनों के पास 4 और 25 दिसंबर 2026 का ऑप्शन आया। सब कुछ ध्यान में रखते हुए शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद ने 25 दिसंबर 2026 की डेट फाइनल कर दी। फिल्म 4 दिसंबर को क्यों रिलीज नहीं की जा रही है, इसके पीछे का कारण भी बताया गया है।
रामायण से इसलिए बनाई दूरी
इसी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की वजह से शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग 4 दिसंबर को रिलीज नहीं कर रहे हैं। रणबीर की फिल्म दिवाली पर दस्तक देने वाली है और ऐहतिहासिक कमाई करने की उम्मीद है। ऐसे में शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग रिलीज कर बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि किंग और रामायण की रिलीज में 45 दिनों का अंतर हो।


  •  

    किंग की जबरदस्त कास्ट
    बता दें, शाहरुख खान की फिल्म किंग खास होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर ग्रे शेड किरदार निभाते दिखेंगे। हाल में एक्टर के बर्थडे पर किंग से शाहरुख का पहला लुक शेयर किया गया था। इस फिल्म की कास्ट की तारीफ हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी,अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत समेत कई बड़े एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद फ़िल्म डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले पठान बना चुके हैं। किंग की बेटी सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा हैं।

    Share:

  • इस उम्र में सुनीता आहूजा कर रही हैं धमाल बोलीं– भूल गई हूं गोविंदा की पत्नी हूं जया बच्चन ने दी प्रेरणा

    Mon Jan 19 , 2026
    नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर गोविंदा(Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja)अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। सुनीता पिछले कुछ सालों से मीडिया में बनी हुई हैं। उन्हें कई इंटरव्यूज (interviews)में पति गोविंदा और उनकी जिंदगी के बारे में बात करते सुना गया है। अब हाल में सुनीता ने बताया कि वो 55 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved